अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत पीर सुर्खुरू बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया जा रहा है, उर्स के मौके पर गुरुवार को धूमधाम से गाजे बाजे के साथ चादर निकाली गई जो मोहाल भ्रमण करते हुए आस्ताने में पेश की गई।
कस्बे के मोहल्ला हैदरगंज स्थित हज़रत पीर सुर्खुरू बाबा र०अ० के तीन दिवसीय सालाना उर्स बृहस्पतिवार को नातिया मुशायरे के साथ शुरू हुआ, जिसमें गुरूवार को सुबह आस्ताने में कुरानख्वानी हुई और दिन में लंगर खिलाया गया, वहीं दिन के तीसरे पहर प्रसिद्ध सूफी संत हजरत बाबा हकीम उद्दीन निजामी के पैतृक मकान से चादर निकाली गई जो मोहाल भ्रमण कर आस्ताने में पेश की गई। चादरपोशी के दौरान हजारों की संख्या में अकीदतमंदो की भारी भीड़ जमा हुई। वहीं गुरुवार को देर रात शानदार कव्वालियों का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय क़व्वालों के अलावा बाहरी क़व्वालों ने अपने कलामों से शमां बांधी। आज शुक्रवार को बड़े कुल की फातहा के साथ तीन दिवसीय सालाना उर्स का समापन होगा।