किड्स कंटेंट में प्रीमियर इंटरनेशनल सेंसेशन अब पहली बार भारतीय टेलीविज़न पर प्रसारित किया जाएगा
लखनऊ शानदार प्रोग्रामिंग स्लेट के साथ 2024 की शुरूआत करते हुए भारत के पसंदीदा किड्स एंटरटेनमेन्ट चैनल पोगो ने पहली बार भारतीय टेलीविज़न पर हिंदी और तमिल में शानदार कार्टून सीरीज़ ‘कोकोमेलन की शुरूआत की है। 19 फरवरी से हर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9ः30 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा, पोगो का यह नया शो बेहतरीन एनीमेशन से युक्त रायम्स एवं बच्चों के गीतों के साथ नन्हें प्रशंसकों को खूब लुभाएगा तथा एंटरटेनमेन्ट के साथ एजुकेशन का भी बेहतरीन संयोजन होगा। शो के लाॅन्च पर बात करते हुए उत्तम पाल सिंह, हैड आॅफ किड्स क्लस्टर, साउथ एशिया, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने कहा,‘‘पोगो उद्योग जगत में अग्रणी प्रोग्रामिंग के साथ अपनी दर्शकों को खूब लुभाता रहा है और इस श्रृंखला में मजबूत स्थिति बनाए रखे हुए है। अपने प्रशंसकों को प्राथमिकता देते हुए हम किड्स एंटरटेनमेन्ट कैटेगरी मंे एक और ग्लोबल सेंसेशन ‘कोकोमेलन’ लेकर आए हैं, जिसका प्रसारण पहली बार भारतीय टेलीविज़न पर हिंदी और तमिल में किया जाएगा। पोगो पर ‘बेबी लिटल सिंघम’ और ‘माइटी लिटल भीम’ की सफलता के बाद ‘कोकोमेलन’ निश्चित रूप से हमारे नन्हें दर्शकों को मनोंरजक एवं शैक्षणिक कंटेंट उपलब्ध कराकर हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगा।’’