ई रिक्शा से अवैध मौरंग खनन से मेन बस स्टाप मे लगता है लम्बा जमा

0
143

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर के मेन बस स्टाप मे अवैध मौरंग खनन से भरे ई रिक्शा से लम्बा जाम प्रति दिन थाने से लेकर बस स्टाप के आगे तक भारतीय स्टैट बैंक तक लम्बा जाम नेशनल हाइवे 34 तक लगता है जिससे प्रति दिन छोटी मोटी दुघर्टना होती रहती है ज्ञात हो कि हमीरपुर की तरफ से सुबह सुबह सैकडो ई रिक्शा वाले वेतवा नदी से मौरंग की बोरिया भर कर बेचने के लिये नेशनल हाइवे मे अवतार मर्केट के दोनो तरफ बालू से भरे ई रिक्शा लगा देते है और दूसरी तरफ मेन बस स्टाफ मे डग्गामार वाहन भी हमीरपुर के लिये सड़क के किनारे आधे रोड़ मे लगे रहते है और मेन तिराहा बांदा पैलानी के तरफ से भी बालू के ट्रक बराबर लादे आते है इस प्रकार से नगर के दुकानदर भी सड़क के फुटपाथ मे अपना समान रखे रहते है इस कारण से जब स्कूलो की छुट्टीया होती है तो स्कूली बच्चे भी जाम मे फंसे रहते है और दूसरी ओर थाने से दो होम गार्ड की ड्यूटी भी लगती है मगर वहां पर गार्ड सिर्फ चौराहा मे सिर्फ कुर्सी डाले बैठे रहते है और आस पास की होटलो मे चाय नाश्ता करते नजर आते है इस प्रकार से तीनो तरफ से जाम लग जाता है जिससे सैकडे वाहन हाइवे किनारे जाम मे फंसे रहते है यातायात पुलिस अभी तक इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here