अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर :उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा दिनॉक 17.02.2024 (शनिवार) व दिनॉक 18.02.2024 (रविवार) को दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03 से 05 बजे तक होने वाली परीक्षा को शान्तिपूर्ण वातावरण में नकलविहीन व निर्विध्न रूप से संम्पन्न कराने हेतु तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों संयुक्त बैठक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड द्वारा जिन जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौपंे गये है, उनका गहनता के साथ अध्ययन कर अपने दायित्वों का निर्वाहन करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र व परीक्षा के आस पास किसी भी प्रकार के ट्राफिक जाम की स्थित न उत्पन्न हो पाये। जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न होने पाए, साथ ही उन्होने ए0आर0एम0 रोड़वेज को परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा हेतु समय से रोड़वेज बसों के संचालन के निर्देश दिए। जिस पर ए0आर0एम0 रोड़वेज ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु हमीरपुर से मौदहा-सुमेरपुर के लिए प्रातः 05ः00 बजे से हर 15 मिनट पर,हमीरपुर से झलोखर,कुरारा के लिए प्रातः 5ः30 से हर 30 मिनट पर,झलोखर, कुरारा से हमीरपुर के लिए प्रातः 7ः00 बजे से हर 30 मिनट पर, राठ से हमीरपुर के लिए हर 30 मिनट पर प्रातः 4ः00 बजे से, हमीरपुर से राइ के लिए हर 30 मिनट पर,गोहाण्ड से राठ प्रातः 3ः00 बजे से प्रारम्भ हर घंटे पर, राठ से कुरारा प्रातः 6ः00 वायां सरीला,ममना,जलालपुर व कदौरा रोड़वेज बसें चलायी जायेगी।
ज्ञात हो कि राजकीय इंण्टर कालेज,हमीरपुर,राजकीय बालिका इण्टर कालेज, हमीरपुर, श्री विद्या मंदिर इण्टर कालेज, हमीरपुर,सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, हमीरपुर, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल हमीरपुर,सरदार पटेल पब्लिक स्कूल हमीरपुर, राजाराम इण्टर कालेज झलोखर,श्री रामकृष्ण पोस्ट ग्रेजुऐट कालेज कुरारा, श्री कंचन लाल सगुणा इण्टर कालेज कुरारा, मॉ गीता महेश्वरी इण्टर कालेज सुमेरपुर व रहमांनियां इण्टर कालेज मौदहा सहित कुल 10 जनपद में परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे,उपजिलाधिकारी सदर,उपजिलाधिकारी मौदहा, उपजिलाधिकारी सरीला, उपजिलाधिकारी राठ, वरिष्ठ कोषाधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक,अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।