अवधनामा संवाददाता
मंगलपुर में वार्षिकोत्सव, पेरेंट्स एवं टीचर मीटिंग का हुआ आयोजन
मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के कंपोजिट विद्यालय मंगलपुर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक एवं शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के समर्पण एवं अभिभावकों के सहयोग से परिषदीय विद्यालयों की दिशा एवं दशा दिनों दिन बदल रही है। परिषद के बच्चे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा खेलकूद प्रतियोगिताओं में सफल होकर विद्यालय का नाम जिले एवं प्रदेश में रोशन कर रहे हैं। शिक्षकों के समर्पण से परिषद के विद्यालय निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के तरफ बढ़ रहे हैं। अभिभावक अपने पाल्यो का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करावे। हमारे शिक्षक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं, सभी अभिभावक अपने पाल्यो का आधार बनवाकर आगामी सत्र में परिषद के विद्यालयों में नामांकन करावे। ब्लॉक प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन में अभिभावकों को एवं विशेष करके महिला अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी अधिक संख्या में उपस्थित यह साबित करती है कि आप अपने बच्चों एवं बच्चियों के शिक्षा के प्रति सजग हैं। यदि बालिकाएं शिक्षित रहेंगे तो एक स्वस्थ एवं शिक्षित परिवार का निर्माण करेंगे। पूर्व माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा परिषद के शिक्षक टेट एवं सुपर टेट क्वालीफाई होकर के शिक्षण कार्य कर रहे हैं आपके बच्चों का उच्च स्तर पर बौद्धिक विकास हो रहा है जिसके कारण अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ मोतीचक फूलचंद सरोज, सत्येंद्र मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी जेपी मौर्य, डायट प्रवक्ता शिवनाथ चक्रवर्ती रहे। कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, मारकंडे नाथ त्रिपाठी, चंद्रपाल, ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी आदि लोगों ने भी संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोलई प्रसाद प्रजापति अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।