क्षेत्राधिकारी सदर ने मोहल्ला नदीपुरा में लगायी जन चौपाल, सुनी समस्यायें
ललितपुर। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाये रखते हुये लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक समय-समय पर थानों व सम्बन्धित स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजन के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सर्किल क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय भी लोगों से सीधे तौर पर संवाद करते हुये सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ सुरक्षित माहौल में लोगों को जीवन यापन के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक सदर अभय नारायण राय ने शहर के मोहल्ला नदीपुरा में जन चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान सीओ सदर ने सामुदायिक पुलिस कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने और लोगों को किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर पुलिस काफी संजीदा है। इसके लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा लोगों से उनकी समस्याओं को जानकर उनका निस्तारण कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में धनबल और बाहुबल को निष्प्रभावी बनाते हुये आमजन भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के भागीदार बनें। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के शुरू होने के पहले सभी लाइसेंस शस्त्र धारक शीघ्र ही अपने-अपने शस्त्र को थाने में जमा कर दें, अथवा स्क्रीनिंग कमेटी से छूट प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र अवश्य भेजें। क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।