अवधनामा संवाददाता
अहिरौली बाजार, कुशीनगर। जी.एस. वर्ल्ड बेंदुआर अहिरौली बाजार के प्रांगण में एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमाशंकर त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर के संरक्षक जयराम सिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण के बाद मोमेन्ट देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कोचिंग संस्थान के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उमाशंकर त्रिपाठी ने उक्तियों के माध्यम से गुरू के विशेषताओं का वर्णन करते कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थीयों में उत्तम चरित्र का निर्माण करना चाहिए। सर्व प्रथम हमें अपनी गलतियों की सुधारने की जरूरत है। क्योंकि जहां गलतियां होती है वहां अहंकार भी आ जाता है और जब अहंकार होता है तो वहां ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती। एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर के संरक्षक जयराम सिंह ने छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभ आशीष प्रदान करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इतने वर्षो तक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है। कैरियर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ओमवीर सिंह ने कहा बच्चों ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है।उन्होंने विभिन्न मौके पर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी और सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिवदयाल सर ने कहा कि बच्चों में शिक्षकों को एक आदर्श विद्यार्थी के सभी अच्छे गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान संतोष तिवारी अयोध्या भाई जिलाध्यक्ष भीम सहित अन्य गणमान्य एवं छात्र-छात्रएं उपस्थित रहे।