चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बनी रणनीति, सौंपी गई जिम्मेदारियां

0
667

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार को चुनाव प्रबंधन की जिला समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने समिति में शामिल सभी सदस्यों का बाराबंकी लोकसभा प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा से परिचय कराया। जिला अध्यक्ष ने प्रबंधन समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंपी। लोकसभा प्रभारी ने कहा कि जिला चुनाव प्रबंधन समिति में जिन्हे जो दायित्व मिला है उस जिम्मेदारी का पूरे मनोयोग से निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई दायित्व छोटा या बड़ा नहीं होता है क्योंकि भाजपा सेवा ही संगठन के मूल सिद्धांत पर कार्य करती है। उन्होंने कहा कि 2014 एवम 2019 के लोकसभा चुनाव में बाराबंकी में बड़े अंतर से भाजपा ने जीत दर्ज की थी मगर इस बार के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है। जिसके लिए चुनाव प्रबंधन समिति की भूमिका और बढ़ जाती है। संचालन लोकसभा के जिला संयोजक बनाए गए आशुतोष अवस्थी ने किया। जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया।लोकसभा प्रभारी ने लोकसभा चुनाव के विस्तारकों संग अलग से परिचयात्मक बैठक करके जिले की राजनैतिक, भौगोलिक एवम अन्य विषयों पर जानकारी हासिल की। इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक यश मिश्रा, डॉक्टर रामकुमारी मौर्य, डॉक्टर विवेक वर्मा, विजय आनंद बाजपेई, शुशील जायसवाल, मनोज कुमार वर्मा, रामेश्वरी त्रिवेदी, दिलीप मिश्रा, प्रमोद तिवारी, ओम प्रकाश वर्मा, विनीत रस्तोगी, शशि गुप्ता, देव गुप्ता, रविकांत शुक्ला सहित चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।4

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here