राज्यसभा में PM मोदी ने कानून से लेकर संस्कृति तक एक-एक कर गिनाए उदाहरण

0
182

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सदन में अंग्रेजों को याद किया गया। राजा-महाराजाओं का तो उस वक्त अंग्रेजों के साथ गहरा नाता रहा था, लेकिन अब मैं पूंछना चाहता हूं कि अंग्रेजों से कौन प्रेरित था? मैं यह तो नहीं पूछूंगा कि कांग्रेस को किसने जन्म दिया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सब जानते हैं कि आजादी के बाद भी देश में गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया। अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे, तो अंग्रेजों की बनाई दंड संहिता कांग्रेस ने क्यों नहीं बदली। अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे तो अंग्रेजों के जमाने के सैकड़ों कानून क्यों चलते रहे? अगर आप प्रभावित नहीं थे तो लाल बत्ती संस्कृति क्यों चलती रही

उन्होंने कहा कि भारत का बजट ब्रिटेन की संसद के अनुकूल शाम को पांच बजे क्यों आता था? यह परंपरा क्यों चलती रही। अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे तो हमारी सेनाओं के चिह्नों पर आज भी गुलामी के प्रतीक अबतक क्यों बने हुए थे। हम एक के बाद एक हटा रहे हैं। अगर आप अंग्रेजों से प्रेरित नहीं थे तो राजपथ को कर्तव्यपथ बनने के लिए मोदी का इंतजार क्यों करना पड़ा। उन्होंने कहा,

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here