विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने नागरिकों का मनमोहा–

0
184

समुदाय के सहयोग से विद्यालय को मिला दो कम्प्यूटर,विद्यालय के बच्चे सीखेंगे तकनीकी शिक्षा,स्व धीरेन्द्र यादव शिक्षक की पत्नी ने दिया कम्प्यूटर।

सुल्तानपुर,लंभुआ। कम्पोजिट विद्यालय बरेहता वि०क्षे० लम्भुआ सुलतानपुर में वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक शिक्षक बैठक का रंगारंग कार्यक्रम खण्ड विकास अधिकारी पंकज गौतम एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ सुधीर सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे सैकड़ों अभिभावकों , शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत – मेरी चौखट पे चलकर आज, राधा कृष्ण डान्स, शंकर पार्वती पर डान्स, लोक नृत्य, हरियाणवी नृत्य, अवधी नृत्य, निपुण नाटक एवं हाथ की सफाई जादं प्रस्तुत किया गया। जिसे उपस्थित जन समुदाय ने खूब सराहा एवं विद्यालय की प्रशंसा की।प्रधानाध्यापक श्री रामहित चौरसिया ने वि‌द्यालय का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं बताया कि हमारा वि‌द्यालय निपुण विद्यालय हो गया है।विद्यालय से विज्ञान किवज, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा मे चयन हुआ है। विद्यालय के स० अ० श्री प्रदीप कुमार भार्गव से प्रेरित होकर ‎‫समुदाय से श्रीमती प्रेमशीला यादव ने अपने शिक्षक पति स्व० श्री धीरेन्द्र कुमार यादव की स्मृति में’ 2 कम्पूटर सेट विद्यालय को दान दिया और कहा कि यदि विद्यालय के बच्चे तकनीकी ज्ञान प्राथमिक स्तर पर ही प्राप्त करके आगे बढ़ते हैं तो उनके पति के लिए सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने २ कम्पूटर प्राप्त करते हुए श्रीमती प्रेमशीला यादव को सम्मानित किया साथ ही उपस्थित अभिभावक को भी सम्मानित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने वि‌द्यालय से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022-23 में उत्तीर्ण बच्चों सौरभ अम्बिका, अविनाश को उनके अभिभावक के साथ प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया।* इस मौके पर एस आर जी सत्यदेव पाण्डेय पूर्व प्रधान देवी सिंह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष रणवीर सिंह, रामदेव भार्गव, लक्ष्मी नारायण मौर्या राममिलन विजय सिंह रामसागर गुप्ता संजू यादव श्याम लाल अंकित बंदना कुशवाहा रेखा मौर्या शिखर यादव कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा खुशी व रोजी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here