70 साल की कमियों को समाप्त करने का काम तेज गति से हो रहा: अमित शाह

0
235

लखनऊ : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘सिक्योरिटी बियॉन्ड टुमॉरो: फोर्जिंग इंडियाज रेजिलिएंट फ्यूचर’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि, ‘बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश में आंतरिक सुरक्षा का एक मजबूत तंत्र तैयार करने में महत्त्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है।’ इस मौके पर शाह ने ‘ओआरएफ फॉरेन पॉलिसी सर्वे’ को भी लॉन्च किया।
आजादी के बाद दशकों तक तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश ने चुनौतियों का सामना किया और विकास की राह में कहीं पीछे छूट गया। यह बात जगजाहिर है कि सालों तक आंतरिक सुरक्षा के मामले में देश आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद से ग्रसित रहा, जिसका उदाहरण है जम्मू-कश्मीर, वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र और नॉर्थ ईस्ट। इन क्षेत्रों में न कभी विकास संभव हो सका, न ही कभी कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सकी और इंफ्रास्ट्रक्चर हमेशा अधर में लटका रहा। साल 2014 के बाद मोदी जी की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति और आतंकवाद को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन समझने वाले शाह के सख़्त फैसलों की वजह से जम्मू-कश्मीर, वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र और नॉर्थ ईस्ट जैसे तीन बड़े हॉट-स्पॉट आज विकास की राह पर अग्रसर हैं। सालों से उपेक्षित नॉर्थईस्ट के सभी राज्यों में आज रेल और एयर कनेक्टिविटी का काम तेज गति से जारी है।
शाह का मानना है कि अगर देश की सीमाएँ सुरक्षित नहीं हैं, तो देश सुरक्षित नहीं रह सकता, क्योंकि बॉर्डर सिक्योरिटी ही नेशनल सिक्योरिटी है। मोदी जी की दूरदर्शिता और शाह की नीतियों के कारण आज अमृतकाल में गरीबी उन्मूलन से लेकर हेल्थ, अंतरिक्ष, इंवेस्टमेंट के साथ-साथ आंतरिक और वाह्य सुरक्षा के क्षेत्र में भारत पहले के मुकाबले बेहद सशक्त हुआ है।
आज मोदी जी के नेतृत्व और अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में 70 साल की कमियों को समाप्त करने का काम तेज गति से हो रहा है। मोदी जी की दूरदर्शिता और अमित शाह की अंत्योदय की राजनीति का परिणाम है कि, बीते 10 वर्षों में सालों से वंचित करोड़ों गरीबों को आवास, हर घर बिजली, हर घर नल से जल, शौचालय, मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ-साथ 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया जा रहा है।
आजादी के बाद दशकों तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण जैसे नासूर देश के विकास में रोड़ा बना हुआ था। आज अमृतकाल में मोदी जी के नेतृत्व और अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण जैसे नासूरों को न सिर्फ जड़ से उखाड़ फेंकने का काम किया जा रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की मजबूत नींव रखने का काम भी निरंतर जारी है। बीते 10 सालों में देश में राजनीतिक स्थिरता और भ्रष्टाचारमुक्त शासन को स्थापित करने का काम बखूबी किया गया है। नया भारत उपलब्धियों के नित नए आयाम को हासिल करते हुए दुनिया भर में अपनी एक नई पहचान बना रहा है।
भारतीय राजनीति के चाणक्य शाह का दावा बिलकुल सही साबित होने वाला है कि मोदी जी के आने वाले तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य जरूर हासिल करेगा। क्योंकि पूरी दुनिया ने देखा है कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर पर पहुँचने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। बीते 10 वर्षों की उपलब्धियों के आधार पर इस बात को कहने से कोई गुरेज नहीं कि 2024 में एक बार फिर देश की जनता प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी जी का ही चुनाव करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here