अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र के ग्राम परछा में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में शहरी टीमों के बीच मुकाबले खेले गए जिसमें उपस्थित सभी टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं टूर्नामेंट में पहुंचे मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि सहित वालीबॉल खेल के भीष्म पितामह रहे पूर्व खिलाड़ियों की ग्राउंड में कतारें लगी रहीं हैं।
आपको बता दें कि क्षेत्र के ग्राम परछा में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय वालीबॉल प्रतियोगिता को कमेटी ने दो संस्करणों में विभाजित किया था जिसमें पहले संस्करण का खेल ग्रामीण आंचल की टीमों के बीच खेला गया और दूसरे संस्करण के खेल में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आईं हुई टीमों के बीच जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया गया। रविवार को खेले गए दूसरे संस्करण के मैच में दिनभर शहरी क्षेत्रों की टीमों के बीच धमाचौकड़ी मची रही और अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाने का भरसक प्रयास किया गया। रविवार को खेले गए मुकाबलों में शहरी क्षेत्रों की टीमों के बीच आधा दर्जन लीग मैच खेले गए। लीग मैच खेलने के पश्चात क्वार्टर फाइनल का दौर शुरू हुआ जिसमें बांदा हास्टल, गुजरात, गोरखपुर तथा आगरा की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल मुकाबले का पहला मैच बांदा हास्टल व गुजरात के बीच खेला गया जिसमें गुजरात ने बांदा हास्टल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया तो सेमीफाइनल मुकाबले का दूसरा मैच गोरखपुर तथा आगरा के बीच खेला गया जिसमें आगरा की टीम ने गोरखपुर की टीम को चारो खाने चित कर फाइनल में प्रवेश कर गुजरात की टीम को चुनौती देने का काम किया। फाइनल मुकाबले को सुशोभित कर यादगार बनाने में कमेटी ने कोई कसर नहीं छोड़ी जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों के साथ फाइनल मुकाबले में पहुंची टीमों के खिलाड़ियों के साथ मैदान की शोभा बढ़ाने में चार चांद लगा दिये जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान के साथ मुकाबले को शुरू कराने की हरी झंडी दिखाई जिसके बाद विशिष्ट अतिथि स्वर्ण पदक विजेता हसन सिद्दीकी ने सर्विस मारकर मैच को शुरू कराया जो कि रोमांचकता से परिपूर्ण रहा और अंततः रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने आगरा को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैचों में निर्णायक की भूमिका में कानपुर से पधारे राष्ट्रीय स्तर के रेफरी अजय चंदेल तथा अमरजीत सिंह ने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया और कमेंटेटर के रूप में प्रसिद्ध वक्ता अमित सचान पौथिया, डॉ इन्द्रवीर सिंह जादौन, इरफान खान परछा ने जोशीले अंदाज में कमेंट्री कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर वाहवाही बटोरी। इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने पहुंचे उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेंद्र सचान ने कमेटी द्वारा की गई तैयारियों की जमकर तारीफ की। इसी तरह तीन दिन तक चले इस वालीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराने के लिए कमेटी अध्यक्ष बाबू खान सहित पूरी टीम की उपस्थित अतिथियों एवं खेल प्रेमियों ने जमकर सराहना की।