फीवर एफएम ने नया लोगो और टैगलाइन”हैपेनिंग है” जारी किया

0
235

फीवर की रीब्रैंडिंग की पहल खुद को युवा-केंद्रितकॉन्टेंट नेटवर्क के तौर पर पेश करती है,जो इसे पारंपरिक रेडियो से कहीं अलग पहचान दिलाएगी

नई दिल्ली :देश में ऑडियो इंटरटेनमेंट के क्षेत्र से जुड़े सबसे बड़े नामों में से एकफीवर एफएम नेटवर्क ने आज अपनी नई ब्रैंड पहचान और नई टैगलाइन”हैपेनिंग है”को पेश किया जिससे सुनने वालों को खुद के विचारोंको आकार देने और ऑन एयर ऐसा कॉन्टेंट तैयार करने के मौके मिलेंगे जो उनके मुताबिकहों। फीवर सुनने वाले अब से अपनी पसंद के गाने चुन सकेंगे, उन्हें सुनने से इंकार भी करसकेंगे और यहां तक की अपनी ऑन एयर प्लेलिस्ट भी बना सकेंगे। साथ ही, वे अपने पसंद के आरजे भी चुनसकेंगे। इसके अलावा, सुनने वालों को अपनी मर्जी से शो बनाने की भी सुविधा मिलेगी।

रमेश मेनन, सीईओ, ऑडियो, एचटी मीडिया ग्रुप ने कहा, “हम नई उम्र, डिजिटल दुनिया में ढल चुकी युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए”नए फीवर”की शुरुआत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। नए फीवर कोसुनने वाले ही नया आकार देंगे और यह सुनने वालों के लिए ही होगा। इससे रेडियो को लेकरहमारे अब तक के अनुभव बिल्कुल बदल जाएंगे। आपके प्यार ने ही बीते वर्षों में इस ब्रैंडको बनाया है और हमें वे जानकारी दी हैं जिनसे हम आपकी ज़रूरतों को बेहतर ढंग से समझसके हैं। हमें पूराभरोसा है कि”नया फीवर”पर हमारे साथ जुड़कर आपका समय बहुत ही अच्छी तरह बीतेगा।”

डिजिटल दौर मेंढल चुके ग्राहकों के लिए अपने म्यूज़िक मिक्स को पूरी तरह बदलकर और तयशुदा फॉर्मैटसे चिपके न रहते हुए, फीवर वादा करता है कि वह नई पीढ़ी के लोगों की उम्मीदों पर पूरीतरह खरा उतरेगा। फीवर अब से मज़ेदार ट्रैक प्ले करेगा, यह पक्का करेगा कि डिजिटल तरीकेसे संगीत और सुनने वालों का तालमेल, रेडियो पर भी हो। न सिर्फ संगीत के मोर्चे पर हीनहीं, फीवर एफएम अपने सुनने वालों को मज़ेदार आरजे के साथ ट्रेंड में चल रही चीज़ोंपर बातचीत, ट्रेडिंग सोशल कॉन्टेंट, बेहतरीन ऑडियो ड्रामा, लाइव कॉन्सर्ट और आईपी केमाध्यम से भी मनोरंजन देगा और उन्हें अपने साथ जोड़े रखेगा।

2006 में शुरू हुआ फीवर देश के सबसे लोकप्रिय रेडियो स्टेशनों में से एक है और यह 15 शहरों मेंप्रसारित होता है। इसके सुनने वालों की संख्या लगभग 3.5 करोड़ है। पांच चरणों में बंटायह डिजिटल और सोशल मीडिया अभियान, लगातार बदलती डिजिटल ऑडियो की दुनिया के हिसाब ढलजाने की और खुद को युवा-केंद्रित कॉन्टेंट नेटवर्क के तौर पर पेश करने की फीवर की प्रतिबद्धताका हिस्सा है।

इस नए अभियान कीशुरुआत 30 जनवरी को फीवर के सीईओ रमेश मेनन के रहस्यमय वीडियो संदेश के साथ हुई। अपनेसंदेश में उन्होंने मीडिया के बदलते परिदृश्य की वजह से पुराने रेडियो के बंद होनेके संकेत दिए जिसने लाखों लोगों को अचंभे में डाल दिया।

फीवर ने उसी शामको मेनन का एक और वीडियो जारी किया और अपने”पुराना रेडियोअब खत्म”अभियान पेश किया। इस संदेश के साथ ही नई टैगलाइन”हैपेनिंग है”के साथ फीवर के नए वर्ज़न का रास्ता खुल गया। इस वीडियोके साथ”फीवर का रिमोटअब आपके हाथ में है”अभियान के पहले चरण की शुरुआत हो गई जिसका मतलब हैकि फीवर अब सुनने वालों की मर्ज़ी से चलेगा। यानी लोगों को लुभाने या कॉन्टेंट बनानेकी ताकत अब सिर्फ क्रिएटर्स के हाथों तक सीमित नहीं रहेगी, अब हर कोई और हर सुनने वालायह सब कुछ कर सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here