अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/अनपरा। शरद मेला समिति, अनपरा के तत्वाधान में मंगलवार देर शाम को अनपरा कॉलोनी परिसर स्थित शहीद उद्यान में शहीद दिवस के अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद
शहीद-ए -आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आरसी श्रीवास्तव के द्वारा ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित तमाम वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनकी व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह के देश के प्रति बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता।मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आरसी श्रीवास्तव ने शहीदों को नमन करते हुए भगत सिंह,राजगुरु,राम प्रसाद बिस्मिल की चर्चा करते हुए कहा कि इन महापुरुषों के कारण हमारे देश का मान सम्मान बढ़ा है,इससे हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।उन्होंने शहीद उद्यान में भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने हेतु समिति के पदाधिकारियों की सराहना भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शरद मेला समिति के अध्यक्ष इं अदालत वर्मा ने कहा कि भगत सिंह ने अपने प्राणों की आहुति देकर अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई में ऊंचाई प्रदान की।उनके बलिदान ने भारतीय स्वतंत्रता में बहुत बड़ी क्रांति लाई जिससे हमारा देश स्वतंत्र हुआ। कार्यक्रम का संचालन इं धर्मेंद्र राम करन ने किया। इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, अध्यक्षा ज्योति पुंज महिला मंडल अनपरा विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाप्रबंधक ‘ब’ ताप इं जय प्रकाश कटियार, महाप्रबंधक द’ ताप इं राजेंद्र कुमार अग्रवाल, उप समादेष्टा आरके शर्मा,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अमरनाथ बरनवाल समिति के संरक्षक मंडल में अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय) इं कर्मेंद्र सिंह, इं अवधेश कुमार, इं महेंद्र सिंह, इं उत्पल शंकर,अनुराग अस्थाना,समिति के सचिव अभिषेक सिंह, अधिशासी अभियंता आरके सिंह, संतोष कुमार,अभय केशरवानी,रामप्यारे वर्मा,दिनेश विकल,दिनेश त्रिपाठी, एसके रजक,बीआर पटेल सहायक अभियंता रोहित राय,आशीष शर्मा, समिति के अन्य पदाधिकारीगण में विष्णु देव झा,आलोक सिंह,पुष्कर सिंह, प्रशांत उपाध्याय, श्यामबिहारी सिंह, राकेश जायसवाल, अविनाश सिंह,विशाल शाही,अभिषेक सिंह,प्रभार श्रीवास्तव,शिव प्रकाश उर्फ श्री (सभासद) ज्ञानेंद्र पटेल,मनोज शर्मा, इंद्र कुमार सिंह, कुलदीप मौर्य, प्रवेश राज सिंह,बिंदेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह,ज्योतिपुंज महिला मंडल की सचिव मंगई उमापति के साथ अन्य पदाधिकारियों में रिचा,वर्तिका केशरवानी,सर्जना सिंह,विभूति निगम, रूबी सिंह विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों में पवन श्रीवास्तव, डीएस यादव,रविन्द्र जायसवाल,राजीव यादव,शैलेंद्र सिंह,श्रीकांत,महबूब अहमद,सुशील सिंह,आकाश सुमन,अभिषेक सिंह,शैलेश यादव,प्रवीण कश्यप,प्रदीप कुमार,राजकुमार, सुरेश प्रजापति, रवि प्रकाश यादव,ओमेंद्र जायसवाल,अरुण कुमार,अमर नाथ यादव,पवन तिवारी,प्रभाकर सिंह,अनिल कुमार, शिव सिंह,चंदन पटेल,परमेश्वर चौधरी,अभिनव गुप्ता,आकाश सचदेव,सुभम द्विवेदी, रूचित शाहू, कार्तीके त्रिपाठी, धर्मेंद्र पटेल, मनीष सिंह,मृदु रंजन श्रीवास्तव,मनोज पल,पंकज सिंह,आनंद पटेल,रवि गोड,इंद्रजीत बिंद,पवन चौरसिया,बृजेश चौरसिया,अखिलेश कुमार,राहुल मिश्रा,सतीश पटेल,सूरज गुप्ता,इंद्रेश सिंह, नीरज जायसवाल,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।