अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मझगवां का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाने के कार्यालय, लॉकअप, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्पडेस्क,सीसीटीएनएस कक्ष,विवेचना कक्ष,ई- मालखाना,मैस व थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया, अभिलेखों को गहनता से चेक किया गया व समय से अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, तदोपरांत थाना परिसर की साफ-सफाई को चेक किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही थाना अध्यक्ष मझगवां तथा अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाली जनता व पीड़ितों से सम्मानजनक व्यवहार करने व जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना मझगवां क्षेत्र से आए हुए ग्राम पहरी से संवाद कर संबंधित के क्षेत्र के बारे में जानकारी की गई तथा ग्राम पहरी को कंबल वितरित कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राठ थाना अध्यक्ष मझगवां व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।