अवधनामा संवाददाता
प्राइवेट अस्पताल में गुंडई, पुलिस कर रही मामले की जांच
बभनौली स्थित श्रीराम लखन मेमोरियल हॉस्पिटल का मामला
कप्तानगंज, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई है। यहां इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजनों से बदसलूकी और मारपीट करने का मामला सामने आया है। अस्पताल संचालन के कर्मचारियों द्वारा तीमारदार को बेरहमी से पीटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। निजी अस्पताल के कर्मचारियों की गुंडई सामने आने के बाद स्थानीय लोग और राहगीरों ने इसका जमकर विरोध किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। तहरीर के आधार पर तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बभनौली स्थिति श्रीराम लखन मेमोरियल हॉस्पिटल के स्टॉफो ने मरीजों से मिलने आए तीमारदारों से बदसलूकी और मारपीट किया। किसका वीडियो भी सामने आया है जिसमे अस्पताल से जुड़े लोगों ने एक तीमारदार को दौड़ाकर बेरहमी से लात घुसो से पीटते दिखाई दे रहे है। पीड़ित आकाश सिंह ने बताया कि वे रामकोला थानाक्षेत्र के सिधावट छावनी के रहने वाले है। उसके मां के चचेरे भाई की तबियत मंगलवार को खराब बताकर डॉक्टर ने अस्पताल में एडमिट कर लिया। सूचना मिलने पर मरीज रमेश सिंह से मैं अपने परिजनो के साथ मिलने पहुंचा। मरीज के साथ महिला व बच्चे व देहाती लोग थे तो मां के कहने पर डॉक्टर से मरीज की बीमारी पूछा। इतने पर डॉक्टर भड़क गए व सबके सामने मां बहन की गाली देते हुए भगाने लगे। मेरी मां व परिजन बीच बचाव करने को कोशिश किए तो डॉक्टर व पुरुष स्टॉफों ने बदतमीजी की। मैं विरोध किया तो डाक्टर ने लोकल के मनबढ़ को बुला मुझे बेहरमी से पीटा। राहगीरों ने इकठ्ठा होकर जब विरोध किए तब जाकर मेरी जान बची। लेकिन डॉक्टरों ने लोगो से बदसलूकी कि तो लोगों ने अस्पताल को नुकसान पहुंचाया। मैं पुलिस में तहरीर देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया हूं। इस गंभीर आरोप के संबंध में जब अस्पताल के बोर्ड पर लिखे नम्बर पर काल कर उनका पक्ष जानने की कोशिश किया गया तो कोई जवाब नही मिला।
कप्तानगंज थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने बताया कि उक्त प्रकरण में अज्ञात एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज की गई है। दो लोगों को पकड़कर चालान भी किया गया है। विडियो के आधार पर अन्य की पहचान की जा रही है।