तम्बाकू मुक्त समाज स्वस्थ वातावरण के लिए अत्यंत आवश्यक- पंकज

0
156

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ सीतापुर के सहयोग से जनपद में 60 स्कूलों को तम्बाकू मुक्त विद्यालय, शिक्षण संस्थान का आयोजन कराया जा रहा है। इसके तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय विरसिंधपुर सिधौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर देवसिंह कम्पोजिट सिसौली, शीतापुर एवं प्राथमिक विद्यालय खानीपुर, सीतापुर में आयोजन किया गया।
श्री हंस शैक्षणिक एवं सेवा संस्थान लखनऊ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पंकज तिवारी, प्रबंधक ने बताया कि बढ़ते तम्बाकू सेवन से प्रतिदिन लगभग ढाई से तीन हजार लोग जान गवांते है और इसके सेवन से न केवल कैंसर होता बल्कि हृदय रोग, मधुमेह, टीवी, क्षयरोग, एवं नपुंसकता होती है कैंसर के एक मरीज पर लगभग 20 से 25 लाख रूपये खर्च होते और उपचार को लिये उन्हें कर्जा भी लेना होता है यहां तक कि उन्हें अपना घर बार एवं खेत खलिष्ठान भी बेचना पड़ता है और अपने परिवार को आर्थिक विपत्ति में डाल देता है। धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिये भी कैंसर का खतरा पैदा करता है। इन सब को देखते हुये सरकार ने बहुत अहम कदम उठाया है कि प्रदेश के सभी जनपदों को तम्बाकू मुक्त विद्यालय/शिक्षण संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाया जाय जिससे कि हमारे समाज एवं हमारे देश को एक घातक बीमारी से बचाया जा सके।05

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here