सेवानिवृत्त तीन कर्मियों को दी गई ससम्मान विदाई

0
416

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। रिजर्व पुलिस लाइन्स के सभागार में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 3 कर्मियों को ससम्मान विदाई दी गयी।
बाराबंकी से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 02 उपनिरीक्षक सशस्त्र/नागरिक पुलिस व 01 आरक्षी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस राम विलास सिंह, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस राकेश कुमार सिंह व आरक्षी नागरिक पुलिस सुरेश सिंह को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन्स जगत कन्नौजिया, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार पाठक व प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र मिश्र व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें।03

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here