अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ सिंगरौली रविवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत (एनसीएल) ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत छतौली गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
शिविर के दौरान उपस्थित सभी का चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा नेत्र रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, सर्जरी और सामान्य चिकित्सा हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 332 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। साथ ही कुल 50 रोगियों को आगे जांच हेतु रेफर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश प्रसाद (स्त्री रोग), डॉ. अभिषेक प्रभाकर (आर्थोपेडिक्स), डॉ. वंदना लोधी (बाल रोग), डॉ. अनुज सिन्हा (सर्जरी), डॉ. अखिलेश सिंह (मेडिसिन) व कुमारी शालिनी (एमटी/सीएसआर) उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनएससी (एनसीएल) द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने व आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु ऐसे अनेक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का समय समय पर आयोजन किया जाता रहा है।