पीस पार्टी के प्रदेश सचिव शाह आलम फराही ने फरिहा रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज की फिर उठाई मांग

0
567

अवधनामा संवाददाता

फरिहा आजमगढ। फरिहा रेलवे स्टेशन पर आज पीस पार्टी के प्रदेश सचिव शाहआलम फराही ने स्टेशन अधीक्षक बाबू राम को ज्ञापन दिया ज्ञापन में फरिहा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने कि मांग किया है शाहआलम फराही ने कहा कि निजामाबाद फरिहा मार्ग पर बना रेलवे फाटक अक्सर बंद होने कारण दोनों तरफ लम्बी गाड़ियों का जाम लग जाता है क्योंकि यह मार्ग निजामाबाद तहसील मुख्यालय पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मदूरी एयरपोर्ट और अयोध्या लखनऊ के मुख्य मार्ग पर आने जाने का सबसे शार्ट मार्ग है जिससे हजारों गाड़ियों का आवागमन रहता है फाटक बंद हो जाने पर दोनों तरफ लगभग दो किलोमीटर तक जाम अक्सर लग जाता है जिसके कारण सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल आने जाने वाली बालिकाओं को होता हैं इस अवसर पर शाहआलम फराही पीस पार्टी प्रदेश सचिव अबूबकर प्रधान फरिहा बालगोविंद यादव प्रधान बधोरा अबू सैफ पूर्व प्रधान सुराई अबुजर आज़मी अरशद जमाल आदि लोग उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here