अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। आजमगढ़ थाना तरवा के ग्रामसभा ऊंचहुआं ठाटा में पुलिस की मार किसान मजदूर को भारी पड़ गया है। इलाज के दौरान तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गयी है। आप को बताते चलें कि घायल सोमनाथ चौहान का पड़ोस में महिला रिंकू चौहान से कुछ विवाद हो गया था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महिला ने पुलिस के प्राइवेट नम्बर पर फोन करके बुलाई और पुलिस ने आनन फानन में शोभनाथ चौहान को घर मे घुसकर मारते हुवे बाहर घसीटा और लात घुसे से मारने लगे बीच बचाव में मृतक शोभनाथ की बिटिया आई उससे भी पुलिस की नोक झोंक हुई थी। किसान मजदूर की मौत सुचना परिजन तक ही घर व गांव में कोहराम मच गया। मौके पर जिले की फोर्स, उपजिलाधिकारी मेंहनगर सीओ लालगंज मौके पर पहुंचे । बड़ी भूमिका एक समाज सेवी की रही जहाँ पुलिस और जनता के बीच मृतक बाड़ी को लेने के लिए 9 घण्टा मसक्कत हुई है। चक्का जाम की भी नौबत आ गयी नौ घण्टे बाद बॉडी को पंचनामा बनवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उपजिलाधिकारी व सीओ ने मीडिया को बयान भी नही दिया ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक की मांग कर रह रहे थे। एवं आरोपी दोनो पुलिस कर्मियों को निलंबित की भी मांग की जा रही थी मांग पुरी होने पर ही पंचनामा बनाकर लाश को परिवार वालों को हवाले कर दिया गया।