Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeहिण्डाल्को में पुष्प प्रदर्शनी सम्पन्न

हिण्डाल्को में पुष्प प्रदर्शनी सम्पन्न

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट। हिण्डाल्को गार्डन विभाग के सौजन्य से संस्थान के प्रेक्षागृह में भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में हिण्डाल्को, रेणुकूट के साथ-साथ ग्रासिम इण्डस्ट्रीज़, बिड़ला कार्बन एवं रेणुसागर पावर डिविज़न के गार्डन विभागों ने भाग लिया। दो दिनों तक चले पुष्प प्रदर्शनी मे रंग-बिरंगे फूलों के साथ-साथ चारों संस्थानों के मालियों ने अपनी कल्पनाशीलता से प्राकृतिक वस्तुओं से बनाई गई विभिन्न माडल और मालाओं को भी प्रदर्शित किया। मालियों द्वारा बनाये गए विभिन्न पंक्षी व मगरमच्छ के माडल प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण रहे। तरंगिनी महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी नागेश एवं श्रीमती सीमा सिंह ने विधिवत फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। हिण्डाल्को परिवार के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने परिवार के साथ भारी संख्या में पहुंच कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सभी ने मुक्त कंठ से मालियों के कल्पनाशीलता की तारीफ की।
प्रदर्शनी के अन्तर्गत चार वर्गों में मालियों के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका मूल्यांकन विवेक कुमार, कर्नल (सेoनिo) रोहित शर्मा एवं श्रीमती मधुस्मिता साहू ने किया। मूल्यांकन के आधार पर सर्वाधिक प्रथम पुरस्कारों के साथ हिण्डाल्को, रेणुकूट की टीम को प्रथम, ग्रासिम इण्डस्ट्रीज़ को द्वितीय, रेणुसागर पावर डिविजन को तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया। गया। विजेता टीमों को हिण्डाल्को के सी.ओ.ओ. श्री एन. नागेश, क्लस्टर एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह, डा. भास्कर दत्ता, श्री विवेक कुमार, श्री राजीव झुनझुनवाला, श्री तापस मुखर्जी एवं श्री राजेश तिवारी ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन गार्डन विभाग के श्री एस.पी. सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गार्डन विभाग के श्री बिजेन्दर शर्मा, श्री ज्ञानो दास सहित सभी मालियों का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular