ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय परिसर में माननीय कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षा में आयोजित किया गया। विदित है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमति आनंदीबेन पटेल, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ 150 परंपराओं के ध्वजवाहक प्रमुख गणमान्य सहित विश्वभर से तमाम प्रमुख लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने। इस पूरे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अटल सभागार में भी किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के अंतवासी शिक्षक और कर्मचारियों सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो सिंह ने सभी विश्विद्यालय के परिवारजनों को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है जिसे सुनहरी स्याही से इतिहास के पन्नों में हस्ताक्षरित किया जाएगा I
साथ ही इस अवसर पर विश्विद्यालय प्रांगण में पाँच हजार दीपों को प्रज्वलित कर श्री राम लला की घर वापसी एवं उनकी अयोध्या में की गई प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव भी मनाया गया I इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा मिठाई वितरण कर सभी को बधाईयाँ भी दीं I आज के कार्यक्रम में श्रीमती दीप्ति मिश्रा, डॉ श्वेता अग्रवाल, डॉ ममता शुक्ला, डॉ राम दस एवं डॉ अभय कृष्ण सहित तमाम शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे I
भाषा विश्वविद्यालय में हुआ प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण
Also read