आगामी कार्यक्रमों के मद्देनजर एसपी ने शहर में किया पैदल गश्त

0
187

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक द्वारा आगामी भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, जुमे की नवाज के दृष्टिगत कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मय पुलिस के साथ सदन साह से अभिलाषा पेट्रोल पम्प तक पैदल गश्त किया गया तथा व्यापारियों, आमजन मानस में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। एसपी द्वारा पैदल गस्त के दौरान व्यापारियों/ आमजन मानस से संवाद किया गया एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा दुकानों पर स्वेच्छा से सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया कैमरे लगने से दिन व रात में होने वाले अपराध पर नजर रखी जा सकती है। जिससे अपराधियों के मन में भय का माहौल बना रहता है। किसी भी प्रकार की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर डायल 112 व संबंधित थाने को सूचित करें जिससे अपराधियों के विरूद्ध समय से कार्यवाही की जा सकें। व्यापारियों व आमजन मानस में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। पैदल गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शशि भूषण, प्रभारी अभिसूचना ईकाई अंकित कुमार शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here