तुवन मन्दिर प्रांगण व मैदान में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान

0
142

अवधनामा संवाददाता

नगराध्यक्ष मनीष अग्रवाल को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर किया स्वागत

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्र व्यापी धार्मिक स्थलों और तीर्थ क्षेत्रों पर चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में नगर में रहने बाले समस्त जनप्रतिनिधियों, जिला व क्षेत्र व नगर पदाधिकारियों श्रीतुवन मन्दिर प्रांगण एवं तुवन मैदान क्रीड़ा स्थल पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने तुवन मंदिर प्रांगण में सफाई लगा कर कूड़ा यथा स्थान इक_ा कर फिकवाने का काम किया। इसके अलावा तुवन मैदान क्रीड़ा स्थल में कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से झाडू लगा कर सफाई करने का काम किया। इस अवसर पर कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने जानकारी दी कि बाईस जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मन्दिर में होने बाले भगवान श्री रामलला के पवित्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारतीय जनता पार्टी का उच्च नेतृत्व राष्ट्रव्यापी तीर्थ एवं पवित्र स्थलों पर स्वच्छता अभियान चला रहा है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की दो हजार चौदह में मोदी की सरकार बनते ही पहला काम स्वच्छता मिशन का ही किया था। उन्होंने शहरवासियों से अपील की, कि बाईस तारीख को हम अपने घर और आस पास के साथ साथ पास के धार्मिक स्थलों पर भी स्वच्छता कार्यक्रम करें और रात में दीप भी जलायें। इस मौके पर पुन: नगर अध्यक्ष मनोनीत होने पर मनीष अग्रवाल का भी माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, पिछड़ा मोर्चा प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनिल जैन अंचल, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नगर प्रभारी दीपक वैद्य, संदीप सिंह बुन्देला, ध्रुव सिंह सिसोदिया, मोर्चा अध्यक्ष गण नीतेश संज्ञा, लक्ष्मी रावत, राजकुमारी बुन्देला, रुचि गुप्ता,रामेश्वरी सोनी,जगभान सिंह लोधी एड,अभिमन्यु लोधी, राहुल राजपूत, अरविंद सिंघई, नीलम सोनी, डा बालकिसन लोधी, हरेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला, बन्टू सनातनी, वैभव गुप्ता,पृथ्वी सिंह, रामजी सिरौठिया, रुपेश साहू, अरस्तु उपाध्याय, नितिन ग्वाला, अनुराग शैलू, रवि साहू,दीपक सिंघई,आमिर खान,दीपक पाराशर, सचिन साहू आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here