Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaपूर्व केंद्रीय मंत्री,सांसद मेनका संजय गांधी की पहल पर रेलवे स्टेशन को...

पूर्व केंद्रीय मंत्री,सांसद मेनका संजय गांधी की पहल पर रेलवे स्टेशन को सजाकर किया गया भगवामय–

अवधनामा संवाददाता

22 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले साधु-संतों का होगा भव्य स्वागत।

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने 16 जनवरी को उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंदर मोहन शर्मा को 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन की साज- सज्जा कराने हेतु पत्र लिखा था।सांसद के पहल पर रेलवे प्रशासन ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे महान साधु- संतो के अभूतपूर्व स्वागत को लेकर रेलवे स्टेशन को सजाने व चमकाने का काम पूरा कर लिया है। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को फूल व पूरे परिसर को भगवा कपड़े व फर्श पर मैंटिग से सजाया गया हैं।आने वाले साधू-संतो के ठहरने के लिए पुरुष प्रतीक्षालय को रेड कार्पेट लगाकर सुसज्जित किया गया है।वहीं अधिकारी विश्रामगृह की भी साज-सज्जा की गई है।स्टेशन परिसर में स्वागतकर्ता हेतु कुर्सी एवं एक नंबर प्लेटफार्म पर मैट लगाकर सुसज्जित किया गया है। बुधवार को देर शाम विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी,जिला प्रचारक आशीष जी,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा नेता रूपेश सिंह,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,प्रदीप यादव आदि ने रेलवे स्टेशन की तैयारी का निरीक्षण किया। देश के विभिन्न हिस्सों से रेलवे स्टेशन पहुंच रहे साधु संतों का यहां भव्य स्वागत किया जाना हैं।यहां पर उनके विश्राम व ठहरने आदि की भी व्यवस्था की गई है।इसके बाद उनको यहां से चार पहिया गाड़ियों से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा स्थल तक पहुंचाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular