बालिकाएँ हैं नए भारत की आधार स्तम्भ – राजीव अकोटकर

0
117

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित बालिका सशक्तीकरण अभियान -2023-24 पुनश्चर्या कार्यशाला से सशक्त हुई ग्रामीण बालिकाएँ)
एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में शीतकालीन बालिका सशक्तीकरण मिशन (जेम)-2023-24 पुनश्चर्या कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी बालिकाओं ने साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीखे गए कला-कौशल का मंत्रमुग्ध प्रदर्शन किया। जिसमें बालिकाओं द्वारा विभिन्न सामाजिक कुप्रथाओं, एवं देशभक्ति विषयों पर भी नृत्य, गीत एवं नाटक की मनमोहक प्रस्तुति की गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि, बालिकाएँ हमारे समाज की आधार स्तम्भ हैं, उनके समग्र विकास से ही देश व समाज का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सकता है, इस कड़ी में एनटीपीसी अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रही है ताकि बालिकाएँ एनटीपीसी एवं देश समाज का नाम रोशन कर सके एवं विकसित भारत की नई तस्वीर बन कर उभर सकेंI
बालिका सशक्तीकरण अभियान-2023-24 पुनश्चर्या कार्यशाला में 6 सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाएँ शामिल थीं I इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं के ज्ञान, कौशल और समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने हेतु साप्ताहिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसके तहत उन्हें आत्मरक्षा, पेंटिंग, स्केचिंग, कला- कौशल, गणित ,भूगोल ,सॉफ्ट स्किल्स, स्वास्थ्य, स्वच्छता, कंप्यूटर आदि प्रशिक्षण प्रदान किए गए। इस प्रशिक्षण मॉड्यूल को बालिकाओं के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था। चयनित बालिकाएँ एनटीपीसी परिसर में स्थित विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रही हैं I
इस कार्यक्रम में पीयूषा अकोटकर (अध्यक्षा, वनिता समाज), वनिता समाज की सदस्याएँ, सभी विभाग के महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, जेम शिक्षिकाएँ आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here