अवधनामा संवाददाता
रविंद्रनगर धुस थाना क्षेत्र के रहसु नहर के पास हुई मुठभेड़
कुशीनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक व एटीएम के पास भोले भाले लोगों को नोट की गड्डी का झांसा देकर अपना शिकार बनाने वाले अंतर्राज्जीय टप्पेबाज पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया जबकि उसका साथी भी गिरफ्तार हो गया।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना रविन्द्रनगर धूस, को0 पडरौना, सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा रहसु नहर के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो मो0 सा0 सवार बहद ग्राम की तरफ से नहर की पटरी से सड़क के रास्ते आते हुये दिखायी दिया। जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त श्यामसुंदर गौड़ पुत्र सत्यदेव गोंड़ निवासी मथौली थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार घायल हो गया जबकि एक अन्य अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लक्ष्मन यादव निवासी चुगड़ी थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक फॉयर शुदा खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल व 23600 रु. नगद व दो मोबाईल बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।