पवित्रा पुनिया और अन्य सेलेब्स ने मुनव्वर फारुकी का समर्थन किया

0
317

 

नई दिल्ली इस समय मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर बिग बॉस हाउस के अंदर बवाल मचा हुआ है. लेकिन वहीं, शो से बाहर कई सेलेब्स मुनव्वर फारुकी का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में इस समय मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर बहस छिड़ी हुई है. लेकिन शो से बाहर कई लोग मुनव्वर के सपोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं.

प्रिंस नरुला, करण कंद्रा के बाद अब पवित्रा पुनिया भी मुनव्वर को सपोर्ट करती नजर आई हैं. उन्होंने एक पोस्ट में बिग बॉस मेकर्स पर अपना गुस्सा भी निकाला है. पवित्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘कुछ डिसेंट बने ना की किसी की इमेज खराब करें. यहां हर कोई एक परिवार से है. भले ही आयशा खान मैडन ने कुछ पर्सनल बातें कहीं थी. तो आपको उसे नेशनल टेलीविजन पर दिखाना नहीं चाहिए था. शर्म आनी चाहिए बिग बॉस. उसका एक बच्चा भी है. मुनव्वर स्ट्रॉन्ग रहों.

बता दें कि, सिर्फ पवित्रा ही नहीं किश्वर मर्चेंट ने भी मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘एक शो होने के नाते या एक मेकर्स होने के नाते आपके पास ये हक नहीं है कि आप वो सब करें जो मुनव्वर के साथ कर रहे हैं. आपको उसकी बाहर की लाइफ से मतलब नहीं होना चाहिए वो गेम क्या कर रहा है इससे मतलब होना चाहिए’.

Kishwer M Rai on X: “As a show and as the makers you don’t have the right to do what you are doing to Munawar!! It’s his personal life , what he does inside the house is Ur game not what he has done outside !! #BiggBoss17″ / X (twitter.com)
सुम्बुल तौकीर ने मुनव्वर फारुकी को किया सपोर्ट
सुंबुल जो बिग बॉस सीजन 16 में थीं, उन्होंने मुनव्वर के लिए अपना समर्थन साझा करने के लिए अपने ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा, ”इस सीज़न की कुछ क्लिप देखने के बाद, मुझे दुख होता है कि कैसे एक व्यक्ति के निजी जीवन को एक शो में खींचा जाता है जो पूरी तरह से अलग-अलग दृष्टिकोणों पर आधारित है.. गेम या शो का इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए घर के बाहर इंसान की जिंदगी…

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here