अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो) सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान बसपा जिला कार्यालय सोनभद्र में देश में परिवर्तन महा नायिका बहन कुमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राज्यसभा सांसद के 68 वे जन्म दिन के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ संगोष्ठी का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुड्डू राम साहब रहे।
अध्यक्षता इंद्रदेव सिंह साहब ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रुप में रामचंद्र त्यागी पूर्व मंत्री, एच एल सायन पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र , पन्नालाल प्रभारी प्रेम नाथ गौतम जिला प्रभारी नीरज श्रीवास्तव जीला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा अविनाश शुक्ला जमुना चौधरी राजकुमार वर्मा रहे।
मुख्य अतिथि ने बहन मायावती के दीर्घायु की कामना करते हुए कहां की बहन कुमारी मायावती ने उत्तर प्रदेश के चार बार के शासन काल में चारों तरफ विकास करने का काम किया और संतो गुरुओं महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलकर दलित शोषित वंचित समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए महापुरुषों के नाम से योजनाएं चलाकर उनके हाथों को मजबूत करने का काम किया उत्तर प्रदेश में बहन जी ने चहुंमुखी विकास करने का काम किया जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा बहन ने सर्व समाज के नीतियों पर आधारित शासन चलाने का काम था बहन के शासनकाल में कानून का राज स्थापित करने का काम किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे इंद्रदेव सिंह ने कहा कि बहन मायावती जी के बारे में जितनी प्रशंसा किया जाय कम बहन ने अपना सारा जीवन दलित शोषित वंचित समाज के लिए समर्पित कर दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वी सागर ने कहा कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए के तर्ज़ पर बहन कुमारी मायावती जी ने पुरुष प्रधान देश में एक महिला हो कर के बहुजन समाज में जन्मे संतों गुरुओं महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया अपने शासनकाल में सर्व समाज के लोगों से लिए पूरी निष्ठा इमानदारी के साथ सभी को साथ लेकर सभी समाज के लोगों को मान सम्मान देते हुए सुरक्षा प्रदान करने का काम किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग डॉ राम अवतार चौहान कमलेश गौड़ रामचंद्र रत्ना मोहन कुशवाहा परमेश्वर भारती मुंशी राम साहब अमन मौर्य अवधेश विश्वकर्मा बलवंत रंगीला भगवान दास भारती मुन्ना लाल भारती राम लखन देहाती पवन प्रधान देवी शरण भारतीय रमेश सहगल जयप्रकाश आशीष मिश्रा सरोज यादव रमेश कुशवाहा वीरेंद्र मौर्य उमेश कुशवाहा हीरालाल भारती कलंदर जैस्वाल शिव बहादुर पटेल सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।