अवधनामा संवाददाता
मौदहा। हमीरपुर। 15 जनवरी मौदहा कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज मकरसंक्रांति का पर्व हर्षोल्लास एवं परम्परागत तरीके से मनाया गया जिसमें लोगों ने नदियों में स्नान कर पूजा अर्चना एवं दान-पुण्य किया है वहीं इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है।
समूचे देश में अलग अलग तरीके से मनाया जाने वाला मकरसंक्रांति का त्योहार मौदहा कस्बा व क्षेत्र के गांवों में हर्षोल्लास के बीच मनाया गया है। सुबह से ही नदियों, तालाबों में स्नान करने वालों की भारी भीड़ जमा रही है। स्नान के बाद लोगों ने अपनी क्षमता एवं श्रद्धा अनुसार वस्त्र,तिल, खिचड़ी, रूपए पैसों का दान करने के साथ ही मंदिरों में पूजा-अर्चना की है। मौदहा कस्बा के तहसील मार्ग, नेशनल चौराहा, जीजीआईसी चौराहा,गुड़ी बाजार सहित दर्जनों स्थानों पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं ने खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया है। जहां दिनभर लोगों की लम्बी कतार लगी रही हैं। त्योहार पर किसी तरह के सड़क जाम व शांति एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सड़क किनारे अवैध रूप से सामान फैलाये दुकानदारों पर पुलिस की सख्ती रही है।