Saturday, August 9, 2025
spot_img
Homekhushinagarदुर्घटना को दावत दे रही रेलिंगविहीन पुलिया, जिम्मेदार मौन

दुर्घटना को दावत दे रही रेलिंगविहीन पुलिया, जिम्मेदार मौन

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बा के वार्ड नंबर पांच को जाने वाले मार्ग व लक्ष्मीपुर राजवाहे पर बने पुलिया पर पिछले कई वर्षों से रेलिंगविहीन है। जिससे आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना का भय बना रहता है। इस समस्या को क्षेत्रीय लोगों ने सिंचाई विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराए लेकिन किसी ने इसकी सुधी नही ली।

बता दें कि नगर पंचायत मथौली से वार्ड नंबर पांच हरैया जाने वाले मार्ग पर नहर पर पुलिया बना हुआ है। जिसका रेलिंग दोनों तरफ से टूट गया है। वही इस मार्ग से सैकड़ों गुजरने वाले वाहनों, स्कूल वाहन व राहगीरों को इस मार्ग से आवागमन करने पर दुर्घटना का भय बना रहता है।वही इस रेलिंगविहीन से कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। क्षेत्र के अशोक गुप्ता, बृजबिहारी पांडेय, अनिल मिश्रा, अजय कनौजिया, मारकंडेय, लव कुश गुप्ता आदि ने पुलिया का चौड़ीकरण कराते हुए रेलिंग बनवाने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular