अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर :निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में आगामी लोकसभा निर्वाचन तथा स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में स्वीप टीम का गठन किया गया है । जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक हमीरपुर को स्वीप नोडल अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर को स्वीप सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। विभिन्न विभागों से सामंजस्य कर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की जिम्मेदारी हेतु स्वीप कोऑर्डिनेटर हमीरपुर में अकबर अली जिला स्काउट मास्टर बेसिक हमीरपुर को नियुक्त कर निर्देशित किया है कि जनपद में जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जिससे जनपद में आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी वोटर्स की बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता हो। इस हेतु एक कार्य-योजना बना कर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के साथ-साथ अन्य विभागों में भी स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।