वॉल, टेबल कैलेण्डर से जनपद के पर्यटन स्थलों की मिलेगी जानकारी : डीएम

0
180

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी ने जनपद के पर्यटन स्थलों पर आधारित कैलेंडर का किया विमोचन
कैलेण्डर पर अंकित क्यूआर कोड से फोन में डाउनलोड होगा डिजिटल कैलेण्डर
पर्यटकों की संख्या बढ़ने से जनपद में सृजित होंगे रोजगार के अवसर

ललितपुर। जनपद में पर्यटन विकास की असीम संभावनाओं के दृष्टिगत पर्यटन स्थलों के विकास एवं जनपद के विकासात्मक कार्यों से आमजन को जोडऩे के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज वॉल कैलेण्डर, टेबिल कैलेण्डर का विमोचन कलैक्ट्रेट सभागार में किया। जिलाधिकारी ने कैलेण्डर का विमोचन करते हुए बताया कि इसमें जनपद के पर्यटन स्थलों का पूर्ण विवरण, पहुंच, सम्पर्क मार्ग, यात्रि सुविधाओं, अन्य उपलब्ध सुविधाओं, जनपद के गौरवशाली इतिहास सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्रदर्शित की गई है, ताकि जनपद के पर्यटन स्थलों से लोगों को जोड़ा जा सके, साथ ही यहां के बच्चों को ललितपुर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्कूली बच्चों को पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है, इसके अलावा जनपद के पर्यटन स्थलों के विकास हेतु कुछ परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है, जिन पर जल्द ही कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैलेण्डर पर एक क्यूआर कोड प्रदर्शित किया गया है, जिसे स्कैन करने पर कैलेण्डर डिजिटल फॉर्म में आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों ने अनुरोध किया कि वे भी अपने समाचार पत्रों एवं चैनल के माध्यम से जिला प्रशासन की इस पहल में सहयोग करें और जनपद के पर्यटन स्थलों के बारे में वृहद प्रचार-प्रसार करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नेे कहा कि उक्त कैलेण्डर के प्रकाशन एवं वितरण से जनपदवासियों सहित प्रदेश के अन्य लोगों को भी ललितपुर के बारे में जानने का अवसर मिलेगा और यहां के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी, जिसके परिणामस्वरुप जनपद में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, मीडिया बंधु, पर्यटन मित्र फिरोज डायमण्ड एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here