अवधनामा संवाददाता
बार एसोशियेशन ने खुली बैठक कर लिया निर्णय
ललितपुर। जिला बार एसोसिऐशन द्वारा सदन की खुली मीटिंग आहूत की गयी। बैठक में विगत कई दिनों से राजस्व न्यायलयों में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं द्वारा राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार किया जा रहा है, लेकिन राजस्व न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं पर किसी भी तरह का कोई सकारात्मक रूख नही रहा और न ही समस्याओं का निराकरण किया गया है। ऐसी स्थिति में जिला बार एसोसिऐशन के सभी अधिवक्तागण काफी रोष में है और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि जिला बार एसोसिऐशन द्वारा राजस्व न्यायालयों की समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए। जिला बार एसोसिऐशन ललितपुर को जिला बार एसोसिऐशन महरौनी के अध्यक्ष/मंत्री व कार्यकारिणी द्वारा अवगत कराया गया है कि महरौनी के ए.सी.जे.एम. व सिविल जज जूनियर डिविजन 28 अप्रैल 2023 से रिक्त चल रहे हैं और महरौनी बार एसोसिऐशन द्वारा अनेकों अनेक बार जिला जज व प्रशासिनिक न्यायमूर्ति हाईकोर्ट इलाहाबाद को पत्राचार के माध्यम व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन विगत आठ माह से कोई नियुक्ति नहीं की गयी है। इस संबंध में जिला बार एसोसिऐशन से आपेक्षित सहयोग मांगा है जिला बार एसोसिऐशन द्वारा इन समस्याओं के संबंध यह निर्णय लिया गया है। बताया कि 11 व 12 जनवरी 2024 दो दिवसीय पूर्ण रूप से कलम बंद हडताल व दीवानी न्यायालयों व कुटुम्ब न्यायालय व एम.ए.सी.टी क्लेम्पिटीशन न्यायालय व सभी राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार करेंगें।