अठारह वर्ष से कम आयु के बच्चों को गाड़ी चलाने का कदापि न दें : जिलाधिकारी

0
207

अवधनामा संवाददाता

स्टेशन क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
यातायात पुलिस व नगर पालिका के संयुक्त निर्देशन में चला अभियान

ललितपुर। शहर क्षेत्र में सड़क किनारे फुटपाथ पर सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध मंगलवार को नगर पालिका परिषद व यातायात पुलिस टीम के संयुक्त नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि शहर के व्यस्ततम इलाके स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में लगातार अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है तो वहीं बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ चालान या फिर बिना कागजात वाली गाडिय़ों को सीज करने की कार्यवाही लगातार चल रही है। टीएसआई आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए कदापि न दें। यदि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन चलाते हुये पकड़े जाते हैं तो गाड़ी सीज करते हुये अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। मंगलवार को स्टेशन क्षेत्र में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण हटाया गया। साथ में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत प्रमुख चौराहों, स्थानों पर आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले आठ वाहन चालकों के विरूद्ध चालान किया गया। वहीं स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वालों के विरूद्व 06 चालान किये गये, इसी प्रकार दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 35, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 24, मॉडिफाइड साइलेन्स में किये गये चालानों की संख्या 04 व एम.वी.एक्ट की धारा 207 के तहत पांच वाहनों को सीज किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here