पति ने पत्नी व एक साल की मासूम को उतारा मौत के घाट

0
120

अवधनामा संवाददाता

क्रिकेट बैट से किया पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार, मासूम पुत्री का दबाया गला
स्वयं घायल होकर हुआ अस्पताल में भर्ती
आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर लगाये लूटपाट के इरादे से घर में घुसने की बनायी थी कहानी

ललितपुर। सोमवार की सुबह मोहल्ला चांदमारी निवासी नीरज कुशवाहा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में आधा दर्जन बदमाशों ने घुसकर उसकी पत्नी व एक साल की पुत्री की हत्या कर सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये गये हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। तदोपरान्त एसपी मो.मुश्ताक, एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और जांच के लिए एसओजी, फॉरेंसिक, सर्विलांस टीमों के अलावा कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया था। मामले का महज चार घण्टों में ही पुलिस ने खुलासा करते हुये पति को ही गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को पुलिस लाइन में बुलाकर जानकारी दी।
गौरतलब है कि चांदमारी निवासी नीरज कुशवाहा ने बताया कि देर रात करीब 2-3 के दरम्यान करीब आधा दर्जन लोग उसके घर में घुस आये और तोडफ़ोड़ करने लगे। आवाज सुनकर वह व उसकी 24 वर्षीय पत्नी मनीषा जाग गये। आरोप है कि बदमाशों ने उसकी पत्नी के सिर पर किसी भारी हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी, जबकि वह जब बचाने पहुंचा तो उसे भी घायल कर दिया। इसी बीच एक वर्षीय मासूम पुत्री र्निपेक्षा को भी मौत के घाट उतार दिया गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और जल्द से जल्द मामले के पटाक्षेप के निर्देश दिये। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में जांच की, जिसमें पाया गया कि पिछले 12 घण्टों से कोई भी अन्य व्यक्ति घर के अंदर जाते हुये नहीं दिखा। इधर मृतका का पति लगातार डकैती की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस टीम की जांच में निकलकर आया कि अवैध सम्बन्धों के चलते नीरज का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ करता था। पुलिस ने जब नीरज से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पति नीरज का कबूलनामा
मृतका के पति नीरज ने बताया कि रात करीब दो बजे उसके व पत्नी मनीषा के मध्य विवाद हो गया। इस बीच उसने क्रिकेट बैट से मनीषा के सिर पर कई बार प्रहार किये और उसके बाद एक वर्षीय पुत्री निपेक्षा का गला दबा दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी। बताया कि साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसने सोने-चांदी के जेवरात को टी.वी. के पीछे छिपाते हुये डकैती की मनगढ़न्त कहानी बनायी। पुलिस ने आलाकत्ल के रूप में बैट भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने इन धाराओं में किया मामला दर्ज
पूरे प्रकरण को लेकर मृतका मनीषा के पिता मोहल्ला चौबयाना निवासी पुरुषोत्तम कुशवाहा पुत्र सीताराम कुशवाहा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नीरज कुशवाहा पुत्र मोहन कुशवाहा के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 304 बी, 302, 120 बी व दहेज उत्पीडऩ एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाली टीम में यह थे शामिल
देर रात अंजाम दिये गये मासूम पुत्री व पत्नी के हत्याकाण्ड को लेकर जांचोपरान्त पति को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी शशिभूषण, अतिरिक्त निरीक्षक जर्नादन, गोविन्द सागर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पारूल, उप निरीक्षक विवेक धामा, उप निरीक्षक रामप्रकाश, निरीक्षक हरीशंकर चन्द एसओजी व सर्विलांस टीम से उप निरीक्षक सतीश कुमार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here