खसरा फैलने की सूचना पर पहुंच स्वास्थ्य टीम, घर-घर जांचकर दवा वितरण किया

0
134

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र हरपुर बरवा के नौका टोला में खसरा फैलने की सूचना पर रविवार को पहुंची स्वास्थ्य टीम ने घर घर जाकर जानकारी लिया तथा जांच कर दवा वितरण किया।

बता दें कि ग्राम पंचायत हरपुर बरवा के नौका टोला में पिछले कई दिनों से चेचक का प्रकोप फैल रहा था। इसकी जानकारी होने पर रविवार को सीएचसी मोतीचक के स्वास्थ्य टीम मौके से पहुंचकर उक्त टोले पर घर घर जांच किया तथा दवा का भी वितरण किया गया। इसके चपेट में ऋतिक 7 वर्ष, सत्यम 7 वर्ष, बबिता 30 वर्ष, मोहिनी 8 वर्ष, यश 7 वर्ष, अनामिका 10 वर्ष, अमृता 7 वर्ष, रीना 25 वर्ष, अनुष्का 4 वर्ष, अंकुश 3 वर्ष, प्रीति 13 वर्ष, राज 16 वर्ष, रोहित 8 वर्ष, मीरा 50 वर्ष, आदित्य, 12 वर्ष के साथ सभी लोगो का जांचकर दवा वितरण किया गाया। इसके साथ ही पूरे गांव में एंटीलार्वा का छिड़काव भी कराया गया, तथा लोगों को बचाव की जानकारी दी गई। सभी लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

इस दौरान डॉ. दीपक मिश्रा, डॉ. सर्फायब अहमद, चीफ फार्मासिस्ट सतेंद्र मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट अनिल भास्कर, बी.एच.डब्लू राकेश कुमार मद्धेशिया, आदित्य नाथ सिंह, नरेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट विश्वजीत यादव, स्वीपर बबलू, एएनएम सुनीता देवी, प्रियंका चतुर्वेदी और आशा मुन्नी देवी मौजूद रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here