विद्युत विभाग का हल्लौर में लगा कैम्प, जमा हुआ एक लाख तीस हज़ार

0
107

अवधनामा संवाददाता

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। रविवार को तहसील क्षेत्र के हल्लौर स्थित दरगाह चौक पर विद्युत विभाग डुमरियागंज द्वारा ग्राम प्रधान ताक़ीब रिज़वी की उपस्थिति में
एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे एक लाख तीस हज़ार रुपये जमा हुए है। इस मौके पर जेई अमरजीत व राहुल त्रिपाठी ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाकर बकाया बिजली का बिल जमा किया जा रहा है। जिसमें नियमों के तहत छूट उपभोक्ताओं को दी जा रही है जिसका लाभ लोगों को उठाने की आवश्यकता है। लोगों ने यह भी कहा कि छूट के लिए तिथि में बढ़ोतरी की गई है। अब 16 जनवरी तक लोग बिल जमा कर लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर कई उपभोक्ताओं ने अपनी अपनी समस्याएं भी उपस्थित अवर अभियंता अमरजीत के समक्ष गिनाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान ताक़ीब रिज़वी, लल्लन मैनेजर, शबाब, नफीसुल हसन, नायाब अहमद, वज़ीर हैदर, सिब्ते हैदर, पप्पू पल्सर, इक़्तेदार मेंहदी, काज़िम रज़ा, मोहम्मद हैदर शब्लू, समर हैदर, जलाल अहमद, कैफी रिज़वी, नासिर एलआईसी, अम्मार रिज़वी, लाइनमैन पप्पू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here