मुबारकपुर में पागल सियार ने 6 लोगों को काट किया धायल

0
336

अवधनामा संवाददाता

पागल सियार ने एक ही गांव के ६ लोगों को काटकर किया घायल।

मुबारकपुर,आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ओझौली में पागल सियार ने 6 लोगों को काटा । जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया सभी लोगों उपचार हेतू निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
आपको बताते चले की गुरुवार रात्रि लगभग 7रू00 एकाएक पागल सियार गांव में घुस गया और जो सामने जो भी पड़ा इस पर टूट पड़ा जिसमें तीन पुरुष एवं तीन महिलाओं को पागल सियार ने अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह घायल कर दिया। लोगों में मुख्य रूप से रिंकी निषाद , करीना निषाद, उम्र,16 रामवती निषाद,50वर्ष दुर्गेश निषाद 65वर्ष एवं वनवासी बस्ती के देवनाथ पटेरा बनवासी 50वर्ष तथा राजकुमार मटरू 20वर्ष बनवासी आदि लोगों को सहित 6लोगो को पागल सियार ने काटकर जख्मी कर दिया जिससे ग्रामीण में पुरी तरह भय का माहोल छा गया।सभी ग्रामीण भयभीत हो कर अपने अपने घरों के दरवाजे बंद करके घर के जानवरों की सुरक्षा में तैनात रहे पुरी रात ग्रामीणों में दहशत बनी रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here