विकास खण्ड बार में रोजगार मेला संपन्न, 101 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

0
197

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उ.प्र. कौशल विकास मिशन सेवायोजन कार्यालय एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन विकास खण्ड बार के विकासखण्ड परिसर में किया गया। शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। रोजगार मेले में 14 नियोक्ता, कम्पनी यथा एल.आई.सी., मदरसन, फेम, एलेकॉन बन्सू, मिन्डा इलेक्ट्रीकल्स प्रा.लि., श्रेयांस इन्स्ट्रीट्यूट टेेक्निोलॉजी एण्ड साइंस, एम.वी. एजूकेट प्रा.लि., निफ्टी ग्रीन, अरविन्द लिमिटेड, श्रीनिवास एजूकेशन, एक्साईड बैटरी, टाटा ऑटोकोम, लावा इंटरनेशनल लि., सुब्रोश लि. इत्यादि के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया। उक्त रोजगार मेला में कुल 133 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया गया। जिनमें से 101 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों, माननीयों के द्वारा मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेले में अतिथिगण के रूप में ब्लॉक प्रमुख बार प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी, खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार, जिला समन्वयक विवेक कुमार तिवारी, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खांन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार गौतम एवं समस्त स्टाफ के समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here