आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष व सकुशल सपन्न कराये जाने हेतु बैठक

0
176

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष व सकुशल सपन्न कराये जाने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में डाॅ0 ए0पी0जे0 अल्दुल कलाम सभागार में समपन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल/प्रभारियों व सहायक नोडल प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का गहनता से साथ अध्ययन कर लें, तथा निर्वाचन आयोग द्वारा सौपे गए दायित्वों का निर्वाहन समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होने कहा कि निर्वाचन के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाऐगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला,उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार शुक्ला, सहायक निर्वाचन अधिकारी एस0के0 शुक्ला सहित अन्य सभी निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here