अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। कस्बा शहाबपुर स्थित मदरसा इस्लामिया सुन्नत उल उलूम में तकमीले हिफ्ज कुरान की मुनासिबत से एक तकरीब का इनइकाद किया गया।
मदरसा प्रबंधक हाजी ऐजाज़ हुसैन कादरी तथा प्रधानाध्यापक मौलाना मो फैजान जामई ने हिफ्ज कुरान हुए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कुरान ए करीम अल्लाह ताला की एक पाकीजा कलाम है जो पूरी दुनिया में इंसानियत की रहनुमाई के लिए नाजिल फ़रमाया गया है इसमें हमारी कामयाबी का राज़ पोशीदा है। इसी प्रकार मुफ्ती मो आमिर इस्माईली प्रधानाध्यापक मदरसा कुल्लियतुल बनात शाहाबपुर ने कहा कि हाफिज ए कुरान का मक़ाम बहुत बुलंद हैं एक हाफिज ए बा अमल की अजमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब कयामत में कोई सिफारिश के लिए तैयार नहीं होगा तो ऐसे में हाफ़िज़ ए कुरान की सिफारिश पर अल्लाह तआला ऐसे दस लोगों को जन्नत में दाखिल फ़रमाएगा जिन पर जहन्नम वाजिब हो चुकी होगी। अंत में मुफ्ती साहब ने कहा कि हम अपने बच्चों को हाफिज ए कुरान बनाएं ताकि वह हमारी सिफारिश का जरिया बन सकें तकरीब में मदरसा इस्लामिया सुन्नत उल उलूम के क्षात्र अब्दुल्लाह पुत्र मो अनवार निवासी शहाबपुर, शम्सुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी सुल्तानपुर, मो शाहनेन पुत्र मो शाफे निवासी रामपुर ने अपने अध्यापक हाफिज कारी अब्दुल लतीफ बहराईची के सरपरस्ती में तकमील ए हिफ्ज की सआदत हासिल की।
इस मौके पर कारी मो तन्वीर, हाफिज अबू बक्र, हाफिज दिलदार, मौलाना मो मुकीम, मो शकील, मो फरहान, मो तौकीर, तथा तमाम अध्यापकों के साथ साथ सैकड़ों क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।