परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने संभाला कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) का पदभार

0
149

अवधनामा संवाददाता

ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र सहित कई विभागों में सफलता पूर्वक कर चुके हैं कार्य

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो) राष्ट्र के विशालतम विद्युत संयंत्र विंध्याचल में श्री ई सत्य फणि कुमार नें पदोन्नति के उपरांत कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) का पदभार ग्रहण किया। श्री ई सत्य फणि कुमार इससे पूर्व एनटीपीसी विंध्याचल में ही बतौर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) के रूप में पदस्थ थे।

श्री ई सत्य फणि कुमार ने जुलाई 1988 में आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम से ईलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मे बी. टेक. करने के बाद फरवरी 1989 में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप मे पीएमआई नोएडा में प्रारंभिक प्रशिक्षण किया । तत्पश्चात श्री ई सत्य फणि कुमार ने मार्च, 1990 में एनटीपीसी रामगुंडम थर्मल पावर प्लांट से अपने कैरियर की शुरुवात की। रामगुंडम में 28 वर्ष की सेवा देने के बाद एनटीपीसी की लारा परियोजना के विभिन्न विभागों मे अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ दीं। नवम्बर 2021 में, उन्हें एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)के रूप में नियुक्त किया गया था। तत्पश्चात सितम्बर, 2022 को एनटीपीसी विंध्याचल में ही मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) के रूप मे पदभार ग्रहण किया। बहुत ही हर्ष की बात है कि दिनांक 01.01.2024 को नववर्ष के अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) से पदौन्नति उपरांत कार्यकारी निदेशक का पदभार मिला। श्री ई सत्य फणि कुमार थर्मल पावर स्टेशनों की कमीशनिंग के साथ-साथ, प्रचालन एवं अनुरक्षण गतिविधियों में दक्ष अभियंता के रूप में जाने जाते हैं। मूलतः आंध्रप्रदेश से वास्ता रखने वाले श्री ई सत्य फणि कुमार सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों मे सक्रिय सहभागिता के साथ-साथ नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र मे भी अपनी दिलचस्पी रखते हैं।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल)महोदय ने कहा कि टीम विंध्याचल के सहयोग से अपने परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हुए कंपनी की अपेक्षाओ पर खरे उतरना है। उन्होने बेहतर कार्य निष्पादन के साथ-साथ विंध्याचल को ऊर्जा उत्पादन एवं सामाजिक उत्थान की गतिविधियों में भी उचाइयों तक पहुचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। श्री ई सत्य फणि कुमार ने परियोजना से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ शून्य घटनाओ के लक्ष्यों को सभी के प्रयासों से प्राप्त करने की अपेक्षा जाहिर की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here