अवधनामा संवाददाता
गोसाईंगंज- अयोध्या। पीएम श्री विद्यालय गद्दोपुर माया अयोध्या में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मया एवं विशिष्ट अतिथि विशंभर प्रसाद सिंह पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ब्लॉक इकाई मया एवं उदयभान यादव पूर्व गार्ड उत्तर रेलवे थे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्पयार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने तत्पश्चात सरस्वती वंदना से स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात रंगारंग संस्कृत कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रमों में ऐसी छटा बिखेरी की आमंत्रित अतिथि गण भाव विभोर हो वाह-वाह करने लगे। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इनमें गीत, कहानी, नाटक, कव्वाली आदि अनेक संस्कृतिक विधाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों का संस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अतिथियों से खचाखच भरे विद्यालय प्रांगण में तालियां गूंजती रही। प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि आज अभिभावकों के लिए या सुनाहरा अवसर है कि वह स्वयं देख सके कि उनके बच्चों क्या और कैसे सीखा है। उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे वाकी की जिम्मेदारी हमारी है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार यादव, कमर सिद्दीकी, नेहा गुप्ता, सीमा यादव, सोनम यादव रामवती वर्मा, संगीता वर्मा, सिंपल गिरी, ऋचा सिंह सहयोगी अंकिता सिंह सहित सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे।