अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। केन्द्र सरकार की ओर से दुर्घटना की धारा में बदलाव को लेकर सोमवार को निजी आपरेटर हड़ताल पर उतर आए हैं। आक्रोशित टैक्सी संचालकों ने इसे लेकर आक्रोश जताते हुए विरोध शुरू कर दिया है। क्षेत्र में सोमवार को टैक्सी, निजी बस और ई-रिक्शा वालों ने संचालन ठप कर प्रदर्शन किया। निजी आपरेटरों का कहना है कि यह बदलाव उनकी रोजी-रोटी को प्रभावित करेगा।तारुन बाजार में ड्राइवरों ने चक्का जाम करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। बैटरी ई रिक्शा, मैजिक व अन्य गाड़ियों के ड्राइवरों ने सड़क पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार के कानून का पुरजोर विरोध किया है। इसके चलते आज लोगों को सवारी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निजी आपरेटरों का कहना है कि हम लोग जानबूझकर दुर्घटना नहीं करते।लाए गए कानून में 10 वर्ष की सजा या 5 लाख का जुर्माना हम लोग कहां से अदा कर पाएंगे। सभी खुद गरीबी रेखा में जी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। प्रदर्शन चक्का जाम में पिंकू, सोनू, गप्पू, रियाज, भोला, अर्पित, संतोष मौर्य, दिवाकर, रोहित, अख्तर आलम हरिश्चंद्र पांडे, वंशराज समेत तमाम संचालक शामिल रहे।