प्यार में बाधा बन रहे माता-पिता, प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका

0
154

अवधनामा संवाददाता

मंदिर में डाली वरमाला, कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी जानकारी।

हमीरपुर। राठ कस्बे में दीवानपुरा मोहल्ले में बीती रात माता पिता ने दो पुत्रियों को जमकर पीटा। मारपीट से आहत दोनों युवतियां एक प्रेमी के घर जा पहुंची। इसी दौरान युवतियों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। युवतियों के घर पर आया देख प्रेमी और उसके परिजनों में हड़कंप मच गया। देर रात प्रेमी और उसके परिजन युवतियों को लेकर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सारी जानकारी दी। प्रेमी और प्रेमिका ने कोतवाली में आपस में प्रेम करने और बालिग होने की बात कहते हुए शादी करने की बात कही। इस पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया। राठ कस्बे के दीवानपुरा मोहल्ला निवासी सतीश कुमार अहिरवार पुत्र बाबूलाल ने बताया कि वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बताया कि पड़ोस में रहने वाली उसकी ही बिरादरी की पुष्पा से उसका करीब डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। बताया कि रात्रि के समय उनके प्रेम सम्बन्धों को लेकर पुष्पा और उसकी छोटी बहन के साथ उसके माता-पिता ने मारा पीटा था। जिसके बाद रात्रि में ही दोनों बहन उसके घर पर आ गई। उसने अपने परिजनों और युवती के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सारी रात युवती और युवक पुलिस अभिरक्षा में रहे। सुबह पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। इसी बीच युवती पुष्पा ने पुलिस को लिखित पत्र देते हुए बताया कि वह दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं। बालिग होने के नाते शादी करना चाहते हैं। जिसके बाद नगर के साईं मन्दिर में प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर विवाह कर लिया। राठ कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल बालिग हैं। अपनी स्वेच्छा से उन्होंने लिखित रुप में विवाह करने की बात कही है। जिस पर उन्हें जाने दिया गया है। युवती पुष्पा की छोटी बहन को उसके माता पिता को सौंप दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here