डकैती की वारदात में वांछित 25 हजार का ईनामी अपराधी वाहन समेत गिरफ्तार

0
219

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट सर्विलास व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम ने टिकैतगंज में हुई डकैती की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया। टीम ने इसके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, नकदी, एक अवैध तमंचा, 2 कारतूस जिन्दा व घटना करने में प्रयुक्त वाहन बरामद किया।
स्वाट सर्विलास व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टिकेतगज में हुई डकैती के सम्बन्ध में पजीकृत मामले में वांछित एवं 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त पारसनाथ यादव पुत्र शत्रोहन यादव निवासी सागरपुर अतरौरा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ किसान पथ सर्विस लेन से ग्राम डौडिहारा जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01.900 किग्रा चांदी के आभूषण, 40 ग्राम सोने के आभूषण, व 03.500 किग्रा सिक्के, 1360 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन इनोवा कार पीबी 11 बीए 9863 बरामद की गई।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि लूट में जो हिस्सा अभियुक्त को मिला था वह इधर-उधर खर्च हो गया है। उसमें से 1360 रुपये ही बच्चे हैं। अभियुक्त द्वारा बरामद इनोवा गाड़ी की वास्तविक नम्बर प्लेट पीबी 11 बीए 9868 को बदलकर कूट रचित नम्बर प्लेट पीबी 11 बीए 9863 लगा दिया गया था।02

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here