जिला संयोजक रणजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक

0
196

अवधनामा संवाददाता

बांसी सिद्धार्थनगर। नगर स्थित एक होटल मे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रत्यूष अमर एवं श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान के जिला संयोजक रणजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान के निमित्त न्याय पंचायत स्तर की 95 ग्रामीण न्याय पंचायत व 6 नगरीय बस्ती कुल मिलाकर 101 समिति का गठन हुआ हैं, लगभग 500 के आसपास ग्राम पंचायत स्तर की 11 सदस्यों की टीम का भी गठन हो चुका है, जिला बासी मे 7 ब्लाक हैं जिसमें 15-15 की टीम बनी हैं 1500 से अधिक कार्यकर्ता जिले मे काम कर रहे हैं ।1 जनवरी से 15 जनवरी तक सम्पर्क महा अभियान चलेगा। 15 से जनवरी 21 तक चयनित मंदिरों मे होने वाले उत्सव की व्यवस्था देखेंगे। 22 जनवरी को प्रत्येक ग्राम सभा मे भव्य उत्सव मनाया जायगा। कहा कि 22 जनवरी
के लिए हम सभी के लिए गौरव का क्षण रहेगा कि 22
जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं संघ के कार्यकर्ता संपूर्ण हिन्दू समाज के साथ मिलकर प्रत्येक हिन्दू परिवारो को अक्षत बांटकर कार्यक्रम का न्योता देंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्रतिष्ठा के दौरान देश सहित विदेशों से भी भारी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु जुटेंगे।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के सभी छोटे-मोटे मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा घर-घर दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाएंगे। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रत्युष अमर ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की
जिम्मेदारियां से अवगत कराया। बैठक में भगवान श्री राम अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य दिव्य बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई।जिला सह मंत्री ने 31दिसम्बर को अक्षत कलश यात्रा में शामिल होने के लिए सबका आह्वान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here