हमीरपुर जिला प्रेस क्लब का चुनाव हुआ सम्पन्न

0
274

अवधनामा संवाददाता

असद खान उर्फ गोलो फिर बने अध्यक्ष

हमीरपुर। हमीरपुर जिला प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन शनिवार को जिला परिषद परिषर में किया गया। जिसमें असद खान (गोलू पठान) को एक बार सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुने जानें पर असद खान से सभी पदाधिकारियों व सदस्यगणों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि क्लब के सभी सदस्यों के लिए मेरे दरवाजे हर वक़्त खुला रहेगें। हर साथी की जायज समस्या के लिए जिला से लेकर लखनऊ तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा। अध्यक्ष के अतिरिक्त शिवकुमार सोनी व नीरज शर्मा महामंत्री को मनोनीत किया गया।
शनिवार को जिला परिषद परिसर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउस में हमीरपुर जिला प्रेस क्लब का निर्धारित चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें जिले से आए सभी पत्रकारों नें शामिल होकर कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्व सम्मति से असद खान गोलू पठान को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मुनीर खान, धर्मेंद्र महाजन, मुकेश निषाद व इरशाद खान को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। रिजवान अली को कोषाध्यक्ष, सुभाष साहू को संगठन मंत्री,ललित शर्मा, अमित मिश्रा,राहुल निगम नागेंद्र जोशी को मंत्री,
अनुशासन समिति के अध्यक्ष के रूप में विनोद शुक्ला व सैय्यद अतहर हुसैन को मनोनीत किया गया। कार्यालय मंत्री किशन कुमार व परितोष दीक्षित,प्रचार मंत्री अनवर हुसैन, हर्षित गुप्ता, कैलाश सोनी राठ को मनोनीत किया गया। जबकि विकास सिंह को विधिक सलाहकार किसी भी संगठन को चलाने के लिए जहां अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद होते हैं तो वहीं प्रवक्ता का एक महत्वपूर्ण पद भी होता जो संगठन की ओर से बात करनें के लिए अधिकृत होता है जाहिर सी बात है इस पद के लिए ज्ञान का होना अति आवश्यक होता है इसलिए सगंठन नें एक राय होकर हिफजुर्रहमान को मनोनीत किया गया। संरक्षक मण्डल में पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनानें वालें प्रकाश शुक्ला,अरुण श्रीवास्तव, रिजवान अली व नाहिद अंसारी जैसे जय्मयद लोगों को मनोनीत किया गया इन की सरपरस्ती सगंठन के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी। कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी पत्रकारों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here